विक्रमशिला एक्सप्रेस का एलएचबी डिब्बों के साथ परिचालन 13 जनवरी से by RailEnquiry Admin on 12 January, 2018 - 11:24 AM | ||
---|---|---|
![]() | विक्रमशिला एक्सप्रेस का एलएचबी डिब्बों के साथ परिचालन 13 जनवरी से on 12 January, 2018 - 11:24 AM | |
भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस का तीसरा लिंक रैक एलएचबी डिब्बों के साथ तैयार हो गया है | सबकुछ ठीक रहा तो 13 जनवरी से नए रैक के सहारे विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा | विक्रमशिला एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगने के साथ अब इस ट्रेन की रफ़्तार भी थोड़ी बढ़ सकती है जिससे भागलपुर से नई दिली के बीच लगने वाला समय कुछ कम हो सकता है | अभी तक इस ट्रेन के दो रैक को ही एलएचबी में बदला किया गया था जिस कारण रफ़्तार में बदलाव सम्भव नहीं था, अब तीनों रैक एलएचबी हो जाने के बाद 130 किमी तक की जा सकती है | |