वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने मिल रहा अवैध रूप से बना बीमारियों का भोजन by RailEnquiry Admin on 22 November, 2017 - 07:28 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने मिल रहा अवैध रूप से बना बीमारियों का भोजन on 22 November, 2017 - 07:28 PM | |
अक्सर ही यह देखा गया है कि रेलवे स्टेशनों के बाहर निकलते ही अवैध रूप से दर्जनों भोजनालय खुले रहते हैं जिसमें जिस प्रकार का भोजन मिलता है वह ना ही सिर्फ हानिकारक होता है बल्कि कई बेहद गंभीर बीमारियों का पोषक भी हो सकता है l इसी तरह वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने ढेरों अवैध रूप से चल रहे भोजनालय और लगे ठेले बीमारियों से भरा भोजन बेच रहे हैं l अगर कोई उनके बेचने का और बनाने का तरीका ध्यान लगाकर देख ले तो शायद दूसरी बार खाने का मन करेगा l रही बात खाद्य सुरक्षा विभाग की तो उनका कार्य सिर्फ सैंपल की कार्यवाही तक ही रहता है और वह भी केवल पंजीकृत होटलों पर l खुले में भोजन बेचने वाले अवैध रूप से चल रहे भोजनालयों के ऊपर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है l |