रेल सेवा से मसानजोर को जोड़ने की होगी पहल : अभयकांत 9285415 by greatindian on 23 May, 2012 - 08:00 PM | ||
---|---|---|
greatindian | रेल सेवा से मसानजोर को जोड़ने की होगी पहल : अभयकांत 9285415 on 23 May, 2012 - 08:00 PM | |
रानीश्वर निज प्रतिनिधि : एतिहासिक मसानजोर डैम को रेल सेवा से जोड़ कर राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। राज्य समन्वय समिति की बैठक में यह मांग पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। उक्त बातें राज्य समन्वय समिति के सदस्य अभयकांत प्रसाद ने सोमवार को रानीश्वर में पहुंचने पर कही। उन्होंने कहा कि मसानजोर के पन बिजली एवं पानी का बंटवारा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के साथ सिरे से एकरारनामा कराने पर जोर दिया। श्री प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र में गरमा धान की पैदावार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां लैम्पस के माध्यम से धान क्रय केन्द्र चालू कराने के लिए बीडीओ गौतम कुमार भगत से आवश्यक पहल करने की बात करने के अलावा खरीफ फसल का बीज अविलंब उपलब्ध कराने को कहा। वहीं प्रखंड क्षेत्र के दो स्थलों पर मुख्यमंत्री दाल-भात योजना बंद रहने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अविलंब इसे चालू कराने का निर्देश दिया। इससे पूर्व श्री प्रसाद मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया। जहां सफल प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बीडीओ गौतम कुमार भगत, डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य अब्दुल, रईस खान, इंटर कॉलेज के सचिव रामपद पाल, प्रभारी ब्रजभूषण साहा, गुंजन मरांडी, टोरन घोष, कोशिक अधिकारी महाविद्यालय के कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। |