रेल यातायात बाधित by Mafia on 08 September, 2012 - 09:02 AM | ||
---|---|---|
Mafia | रेल यातायात बाधित on 08 September, 2012 - 09:02 AM | |
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के दाहोद में हुई तेज बारिश के कारण दाहोद-गोधरा लाइन पर पानी भर जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है।ट्रेन संख्या 1298 0 जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस सुबह 8 .45 बजे ओसरा स्टेशन पर रोकी गई है।ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-बांद्रा एक्सप्रेस सुबह 6 .35 बजे जैकोट स्टेशन पर रोकी गई है। वहीं ट्रेन संख्या 19024 फिरोजपुर-मुंबई एक्सप्रेस सुबह 7.48 बजे दाहोद स्टेशन पर खड़ी है। ट्रेन संख्या 12472 जम्मूतवी-बांद्रा एक्सप्रेस सुबह 9.45 बजे मेघनगर स्टेशन पर खड़ी है। वहीं ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाया गोधरा, आणंद, अहमदाबाद, पालनपुर, रेवाड़ी होकर जम्मूतवी रवाना किया।ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 7.05 बजे पीपलोद स्टेशन, ट्रेन संख्या 128 8 3 अर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को गोधरा, आणंद, अहमदाबाद, पालनपुर, रेवाड़ी होकर निजामुद्दीन रवाना किया।ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस सुबह 8 .20 बजे एवं ट्रेन संख्या 12449 मडगांव-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को वाया गोधरा, आणंद, अहमदाबाद, पालनपुर एवं रेवाड़ी होकर निजामुद्दीन रवाना किया।ट्रेन संख्या 12930 दाहोद-वडोदरा एक्सप्रेस, दाहोदा-वडोदरा, ट्रेन संख्या 6 9120 दाहोद-वडोदरा मेमू जाकोट-वडोदरा, ट्रेन संख्या 12929 वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस वडोदरा-दाहोद एवं ट्रेन संख्या 6 9117 वडोदरा-दाहोद एक्सप्रेस गुरूवार को वडोदरा-दाहोद के बीच रद्द रहेगी। |