रेल कर्मचारियों ने स्टेशन पर दिया धरना by puneetmafia on 20 September, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | रेल कर्मचारियों ने स्टेशन पर दिया धरना on 20 September, 2012 - 12:00 AM | |
जौनपुर: नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने स्टेशन परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। बुधवार को आयोजित यह धरना रेल मंत्रालय द्वारा पेंशन और पारिवारिक पेंशन के रूप में मिल रही सामाजिक सुरक्षा को समाप्त करने की साजिश के विरोध में दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्टेशन अधीक्षक पीएन उपाध्याय ने कहा कि पहले से मिली सामाजिक सुरक्षा को नई पेंशन में बदलकर उनसे छीनने का षड्यंत्र है। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना से बाहर कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद किया जाय। नई पेंशन योजना से अलग कर पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाया जाय। कार्यक्रम का संचालन रामानन्द सिंह ने किया। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश सिंह, आरके श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, अनिल कुमार मिश्र, रत्नाकर पांडेय, रमेश कुमार सिंह, फिरतू राम, एमके मीना, चेतराम मीना आदि ने विचार व्यक्त किया। चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो आल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल चक्का जाम किया जाएगा। |