रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं कम, असुविधा ज्यादा by irmafia on 25 July, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
irmafia | रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं कम, असुविधा ज्यादा on 25 July, 2012 - 12:01 AM | |
पूर्वी दिल्ली : शाहदरा रेलवे स्टेशन पर समस्याओं की भरमार है। सबसे बड़ी समस्या पानी की है। शाहदरा रेलवे स्टेशन पर रोज करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं। पानी गर्म व खारा होने के कारण यात्री इस्तेमाल नहीं करते। इसके चलते यात्रियों को इतनी महंगाई में पानी की महंगी बोतलें खरीदनी पड़ती हैं। अधिकतर ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 4 पर ही रुकती हैं। इस प्लेटफार्म तक विकलांग व बुजुर्गो के पहुंचने का कोई साधन नहीं है। यहां शेड छोटा होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। यात्री बीना सक्सेना का कहना है कि पानी की समुचित व्यवस्था न होने से रोजाना का सफर बहुत महंगा पड़ जाता है, वहीं सचिन कुमार का कहना है कि यहां के शौचालय में गंदगी व दुर्गध होने के कारण यात्रियों का स्टेशन पर बैठना दूभर हो जाता है। विपिन कुमार का कहना है कि यहां 1.45 के बाद पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से शामली, दिल्ली से मेरठ सीधा शाम 5 बजे के बाद ही आती है। इस वजह से उन्हें कई घंटे स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ता है और उनका कहना है कि यात्रियों ने कई बार और ट्रेनों को चलाने के लिए शिकायत पत्र भी लिखे हैं। अंकित सोलंकी बताते हैं कि जहां अधिकतर ट्रेनें रुकती हैं, वहीं प्लेटफार्म नंबर-4 तक वृद्धों एवं विकलांगों को ले जाने के लिए कोई अतिरिक्त साधन उपलब्ध नहीं है। इससे वृद्ध व विकलांगों को ट्रेन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं हैं। कई मेटल डिटेक्टर मशीनें स्टेशन के हर गेट पर लगी हैं, परंतु वे सारी खराब हैं। ऐसे में स्टेशन की सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है और रेलवे स्टेशन के टिकट घर की केवल एक ही खिड़की खुलती है। इस कारण यात्रियों को काफी लंबी कतार में घंटों इंतजार करना पड़ता है। क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक इस बारे में स्टेशन प्रबंधक विद्या भूषण ने बताया कि शौचालय को दुरुस्त किया जा रहा है। पानी के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए हैं, वहीं अन्य समस्याओं के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। |