रेलवे सुरक्षा की पोल खोलती ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं by riteshexpert on 12 May, 2012 - 12:02 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | रेलवे सुरक्षा की पोल खोलती ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं on 12 May, 2012 - 12:02 PM | |
भोपाल। रेल मंत्रालय के अंतर्गत प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोडकर की अध्यक्षता में हाई-लेवल सेफ्टी रिवीव कमेटी गठित की गई। कमेटी ने रिपोर्ट में सभी रेलवे क्रॉसिंग ‘मानव व मानवरहित’ को हटाने के लिए 50 हजार करोड़ रु. और यूरोपियन स्टाइल के एडवांस्ड सिग्नलिंग सिस्टम के लिए 20 हजार करोड़ रु. व्यय की अनुशंसा की है। इसके अलावा आईसीएफ डिजाइन के कोच की अपेक्षा एलएचबी कोच को अधिक सुरक्षित बताया है। इसके उपयोग पर आगामी पांच वर्ष में 10 हजार करोड़ रु. व्यय होने का अनुमान है।भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं हैं। इन दोनों ही स्टेशन परिसरों में बेरोकटोक आवाजाही जारी रहती है। न तो सुरक्षा के लिए स्टेशन की दीवारें हैं और न ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पर्याप्त अमला है। सुरक्षा के नाम पर लगाए गए उपकरण भी आधे-अधूरे हैं। स्टेशन पर लगे कैमरों की पिक्चर क्वालिटी इतनी घटिया है कि व्यक्ति को पहचानना ही मुश्किल होता है। |