रेलवे लाइन पर गिरा पेड़, 3 घंटे सेवा बाधित by RailXpert on 02 August, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
RailXpert | रेलवे लाइन पर गिरा पेड़, 3 घंटे सेवा बाधित on 02 August, 2012 - 06:00 AM | |
गोरखपुर : लखनऊ मंडल के गोंडा- मनकापुर रूट स्थित बरुआचक और मोतीगंज स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर मंगलवार की रात करीब 3 बजे अचानक एक सूखा पेड़ गिर गया। इसके चलते इस रूट पर तीन घंटे रेल सेवा बाधित रही। कई ट्रेनें लेट हुई। यात्री परेशान रहे। डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी के चालक ने पटरी पर गिरे पेड़ को देखा तो उसके भी होश उड़ गए। सूझबूझ का परिचय देते हुए उसने गाड़ी रोक दी। इसके साथ ही एक दुर्घटना टल गई। चालक और गार्ड ने इसकी जानकारी गोंडा कंट्रोल को दी। पेड़ को हटाने में सुबह के 6 बज गए। तबतक मालगाड़ी वहीं खड़ी रही। हालांकि पेड़ डाउन लाइन पर ही गिरा था लेकिन अप लाइन भी बाधित रहा। यही नहीं 15008 कृषक एक्सप्रेस लखनऊ में ही रुकी रही। खास बात यह रही कि इस ट्रेन से ही पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को गोरखपुर आना था। वह भी ट्रेन के चलने का इंतजार ही करते रहे। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पेड़ गिरने की संभावना की जानकारी इस रूट पर चलने वाले चालकों ने पहले ही विभागीय लोगों को दे दी थी। इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। विभाग का कहना था कि इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। ये ट्रेनें हुई लेट 15007 कृषक और 15609 अवध- असम एक्सप्रेस 1. 30 घंटे विलंब हुई। 15210 तो पूरे 3 घटे लेट हुई। |