रेलवे में भारी गड़बड़ी, बिना चार्ट तैयार हुए रवाना हुई कई गाड़ियां by Mafia on 01 May, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
Mafia | रेलवे में भारी गड़बड़ी, बिना चार्ट तैयार हुए रवाना हुई कई गाड़ियां on 01 May, 2012 - 06:00 AM | |
भोपाल। रेलवे प्रशासन की सुस्ती के चलते रविवार देर शाम करीब आधा दर्जन गाड़ियों के चार्ट नहीं बन सके। वहीं, दो गाड़ियों के चार्ट ऐन वक्त पर बनाकर प्रिंट किए गए। इससे यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम, कर्नाटक एक्सप्रेस और हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी समेत आधा दर्जन गाड़ियों के चार्ट नहीं बन सके। वहीं, भोपाल एक्सप्रेस और रेवांचल के चार्ट आखिरी समय पर तैयार किए जा सके। तकनीकी रूप से रात तक रवाना होने वाली गाड़ियों के चार्ट रात 8.30 बजे तक बन जाने चाहिए लेकिन केवल भोपाल एक्सप्रेस व रेवांचल के चार्ट ही बन सके। हद तो तब हो गई जब भोपाल एक्सप्रेस का चार्ट रवानगी के 35 मिनट पहले ही बनाया जा सका। बताया जाता है कि इमरजेंसी कोटे के आवंटन सहित समय का ध्यान न रखने के कारण यह अप्रिय स्थिति बनी। |