रेलवे बोर्ड के सदस्य ने की इंजन उत्पादन की समीक्षा by railgenie on 30 July, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | रेलवे बोर्ड के सदस्य ने की इंजन उत्पादन की समीक्षा on 30 July, 2012 - 03:00 AM | |
वाराणसी । रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक केशव चंद्रा ने दूसरे दिन शनिवार को भी डीजल रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने महाप्रबंधक बीपी खरे, मुख्य यात्रिक इंजीनियर वताश, भंडार नियंत्रक एसपी पिपलानी एवं अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में श्री चंद्रा ने डुअल कैब डब्ल्यूडीजी 4 रेल इंजन तथा होटल लोड रेल इंजनों के उत्पादन और सामग्री प्रबंधन पर विचार विमर्श किया। साथ ही 5500 डब्ल्यूडीजी-5 उच्च अश्व शक्ति के रेल इंजनों के निर्माण की प्रगति और परियोजनाओं की समीक्षा भी किया। उन्होंने कहा कि इंजनों के निर्माण संबंधी सामग्रियां आने में कोई रुकावट न होने पाए। बैठक के बाद कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कर्मचारियों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। |