रेलवे टिकट घपला आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज by puneetmafia on 26 July, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | रेलवे टिकट घपला आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज on 26 July, 2012 - 12:01 AM | |
जनपद न्यायाधीश जयजय राम पांडेय ने अवैध तरीके से रेलवे टिकट की तत्काल बुकिंग करने के आरोप में निरूद्ध कप्तानगंज थानाक्षेत्र के दो आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। जनपद न्यायाधीश ने तीन अलग-अलग मामलों में दो सगे भाइयों सहित चार की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी है।जिला शासकीय अधिवक्ता राजेंद्र शंकर द्विवेदी ने कहा गया कि मुम्बई की सीबीआई एसीबी ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ को कुछ माह पूर्व सूचना दिया कि मुम्बई में कुछ अभियुक्त पकड़े गए जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि उत्तर प्रदेश की सिद्धार्थनगर जनपद में डुमरियागंज का सलमान खा नाम का व्यक्ति साफ्टवेयर की सप्लाई कर रेलवे टिकट की तत्काल बुकिंग में घपलेबाजी कर रहा है। उसका नेटवर्क सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, लखनऊ आदि में है। एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 22 जून 2012 को कप्तानगंज थानाक्षेत्र के दुबौला चौराहे पर मुखबिरों से अवैध टिकट दिए जाने की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर एसटीएफ निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने छापा मारा तो दो व्यक्ति मिले जिसमें से एक ने अपना नाम सुभाष चंद्र तिवारी पुत्र विश्वनाथ ग्राम चैनपुरा थाना कप्तानगंज व दूसरा इसी थानाक्षेत्र के ग्राम कटरा बुजुर्ग निवासी सतीराम निषाद पुत्र हरिराम बताया। तीसरा बलराम निषाद मौके पर नही मिला। इनके कब्जे से भारी मात्रा में टिकट बनाने की सामग्री लैपटाप, पेन ड्राइव, कम्प्यूटर इत्यादि बरामद किए गए। पूछताछ में बताया कि सलमान खा ने ही दस हजार रुपए में साफ्टवेयर मुहैया कराया था। |