रेलवे क्रासिंग पर लंबी कतार by riteshexpert on 01 August, 2012 - 12:01 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | रेलवे क्रासिंग पर लंबी कतार on 01 August, 2012 - 12:01 PM | |
मुगलसराय से गया जा रही मालगाड़ी दोपहर ग्रिड फेल होने के कारण मुगलसराय-सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा रेलवे क्रासिंग गेट के बीचोबीच खड़ी हो गई। इस कारण रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों इंतजार करने के बाद भी मालगाड़ी जब टस से मस नहीं हुई तो साइकिल व बाइक सवार रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के अंतिम छोर को पार कर किसी प्रकार आगे रवाना हुए। वहीं दोनों तरफ खड़े सवारी व निजी वाहन घंटों इंतजार के बाद वापस मुड़कर दूसरे रास्ते से होकर आगे के लिए रवाना हुए। इस घटना से मुगलसराय-सकलडीहा मार्ग पर सड़क से यात्रा करने वाले लोगों की भी काफी फजीहत हुई। शाम तक मालगाड़ी वैसे ही खड़ी रही। मुगलसराय से सकलडीहा, चहनियां, धीना, कमालपुर, धानापुर आदि क्षेत्र में यात्रा करने वाले लोग काफी परेशान रहे। इन लोगों का कहना था कि रेलवे इस समस्या को समझ रहा है तो उसे मुगलसराय-सकलडीहा मोड़ व सकलडीहा में अपने कर्मचारी लगाकर लोगों को यह बताना चाहिए कि ट्रेन खड़ी होने के कारण यातायात बाधित है। |