रेलवे के संरक्षा अधिकारी ने शुरू की धमारा कांड की जांच by nikhilndls on 27 September, 2013 - 11:55 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | रेलवे के संरक्षा अधिकारी ने शुरू की धमारा कांड की जांच on 27 September, 2013 - 11:55 AM | |
रेलवे संरक्षा आयुक्त आरके करदम ने गुरुवार को धमारा रेल हादसे की जांच के क्रम में स्टेशन के अधिकारियों से जहां पूछताछ की वहीं स्थल का भी मुआयना किया। वे खगड़िया में कुछ देर रुकने के बाद दिन के लगभग 12 बजे मानसी जंक्शन पहुंचे। जहां से वे कोपरिया स्टेशन गए और वहां से लौटने के बाद धमारा स्टेशन पर पहले तोड़-फोड़ का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन अधीक्षक आरबीआर राजेश व डयूटी पर तैनात विजय कुमार वर्मा से घटना को लेकर पूछताछ की। इसके बाद वे ट्राली पर सवार होकर सिंगनल सिस्टम को देखने गये। इसके बाद वे 52 नंबर पुल से पहले कात्यायनी स्थान के सामने रुक गये। उनके वहां रुकते ही कात्यायनी स्थान में पूजा को पहुंचे लोग जमा हो गये। संरक्षा आयुक्त श्री करदम इसके बाद वे अपने सैलून से मानसी लौट गये। जहां से वे खगड़िया के लिए रवाना हो गये। वे शुक्र व शनिवार को खगड़िया जंक्शन पर जिले के लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेंगे। उनके साथ समस्तीपुर के डीआरएम अरुण मल्लिक, सीनियर डीसीएम एएमआई हिमायू, सीनियर डीईओ दिलीप कुमार आदि कई पदाधिकारी साथ में थे। उनके आगमन को लेकर मानसी व धमारा में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गये थे। डीआरएम समस्तीपुर ने बताया कि बताया कि धमारा रेल हादसे के संबंध में किसी को कुछ बताना है तो वे खगड़िया स्टेशन पर जांच को पहुंचे संरक्षा आयुक्त से अपनी बात बता सकते हैं। |