रेलवे किराये में बढ़ोत्तरी के मंत्री ने दिए संकेत by eabhi200k on 02 December, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | रेलवे किराये में बढ़ोत्तरी के मंत्री ने दिए संकेत on 02 December, 2012 - 12:00 PM | |
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने गुरुवार को यात्री किराये में वृद्धि का संकेत देते हुए कहा कि अगर वह चाहते हैं कि रेलवे आगे बढ़े तो उन्हें वास्तविकता को समझना होगा।लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बंसल ने कहा कि मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आप वास्तविकता को समझें। प्रश्नकाल के दौरान तृणमूल सदस्य सौगत राय ने कहा कि जब ममता बनर्जी, दिनेश त्रिवेदी, मुकुल राय रेल मंत्री थे, तब रेल र्दुटनाओं में कमी आई थी। उन्होंने यह भी पूछा कि आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि रेल सुरक्षा का रेल किराये में वृद्धि से कोई लेना देना नहीं है, ऐसी स्थिति में सरकार आश्वासन दे कि वह रेल किराया नहीं बढ़ायेगी। बंसल ने कहा कि सदस्य ने एक राजनीतिक प्रश्न भी पूछा है जिसका उत्तर समय आने पर देंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन हम यह चाहते हैं कि रेलवे देश के विकास में अधिक योगदान दे और सकल रेलू उत्पाद में इसका हिस्सा 1.5 से 2 प्रतिशत हो, तो इसके लिए सुधार जरूरी है। रेल मंत्री ने कहा कि कई साल से चार लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं लंबित हैं। उन्होंने कहा कि पित्रोदा और काकोदकर समिति ने अपनी सिफारिशों पर अमल करने के लिए कुल मिलाकर करीब आठ लाख करोड़ रुपये के आंकड़े बतायें हैं। |