रेलवे कान्ट्रेक्टरों ने नौ सूत्री मांगों पर दिया जोर by puneetmafia on 20 August, 2012 - 12:02 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | रेलवे कान्ट्रेक्टरों ने नौ सूत्री मांगों पर दिया जोर on 20 August, 2012 - 12:02 AM | |
कटिहार : कटिहार डिवीजन रेलवे कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने नौ सूत्री मांगों की पूर्ति पर जोर दिया है। शुक्रवार को आयोजित एक बैठक के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं मांगों की पूर्ति किए जाने पर बल दिया। रेलवे सीनियर इंस्टीच्यूट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिलाल मंसानी ने की। इस बैठक में कटिहार, बारसोई, किशनगंज, एनजेपी, सिल्लीगुड़ी, दार्जिलिंग व मालदा के कंट्रेक्टरों ने भाग लिया। मांगों के समर्थन में रेल मंडल प्रबंधक व वरीय मंडल इंजीनियर को ज्ञापन भी सौंपा गया। एसोसिएशन की मांगों में स्वर्गीय आतम मलकानी के बकाया विपत्र के भुगतान, संवेदकों के लंबित विपत्रों के भुगतान, विभागीय कारणों से लंबित पड़े कार्य, हरेक तिमाही पर संवेदकों की समस्याओं की समीक्षा के लिए बैठक बुलाए जाने की मांग की गयी। वहीं रेल पथ कार्य में पांच लाख से नीचे की निविदा अधिक संख्या में निकालने, आवंटित निविदा में समुचित राशि की व्यवस्था करने, भविष्य में वित्त सहित निविदा की व्यवस्था व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संवेदकों के लिए अतिथि कक्ष की व्यवस्था करने की मांग की गयी। बैठक में सचिव विनय कुमार सिंह सहित हबीब आलम, सुधीर कुमार मौआर, विप्लव बोस, सीताराम साह, राजकुमार अग्रवाल, आरपी अग्रवाल, सुदामा मल, दीनानाथ यादव, मल्लिक पासवान, सोहेल खान, मुरली यादव, विनय झा, विक्की यादव, सुनील रिजवानी, आनंद केसवानी, भुवन रावल, दिलीप कुमार साह, ललन झा, कंचन दा, मोना दा, उत्तम कौर, बबलू पांडेय, अशोक कामती, बासू, सुदीप नारायण गिरी आदि उपस्थित थे |