रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का मामला गर्माया by railgenie on 22 September, 2012 - 09:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का मामला गर्माया on 22 September, 2012 - 09:00 AM | |
सोनीपत :शहर के गोहाना रोड फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के डिजायन में बदलाव की मांग का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। डिजायन में बदलाव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी रेलवे ओवरब्रिज सुधार एवं शीघ्र निर्माण समिति के साथ ही अन्य संगठन भी डिजायन में बदलाव की मांग करने लगे हैं। बीएसएनएल की ओर से पहले ही चिंता जताई जा चुकी है।रेलवे ओवरब्रिज सुधार एवं शीघ्र निर्माण समिति ने चार दिन पहले ही ओवरब्रिज के डिजायन में बदलाव की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। समिति मांग कर रही है कि रिटेनिंग वाल की जगह फ्लाईओवर का निर्माण अधिक से अधिक पिलरों के सहारे किया जाना चाहिए। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। समिति के प्रधान रविंद्र जठेड़ी ने कहा कि रिटेनिंग वाल के निर्माण से दुकानदारों को काफी दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को बहुत धीमी गति से किया जा रहा है। करीब नौ माह के समय में पांच फीसदी के करीब ही कार्य पूरा हो सका है। उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों ने उनकी मांगों को लेकर अपना समर्थन दिया है। साई जन सेवा समिति के अध्यक्ष सतपाल अहलावत व हरियाणा गरीब पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सुनील बैरागी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से डिजायन में बदलाव किया जाए। |