रेलगाड़ी चलाने की मांग को लेकर धरना शुरू by riteshexpert on 14 May, 2012 - 03:09 AM | ||
---|---|---|
riteshexpert | रेलगाड़ी चलाने की मांग को लेकर धरना शुरू on 14 May, 2012 - 03:09 AM | |
अबोहर : अबोहर-फाजिल्का रेल लाइन पर गाड़ियों का संचालन शुरू करवाने तथा अबोहर रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर इडिया अगेंस्ट करप्शन यूनिट अबोहर ने रविवार से धरना आरंभ कर दिया। यह धरना आगे भी जारी रखने की घोषणा की गई है। धरने पर बैठने वालों में रघुबीर सिंह भाखर, मनफूल सिंह पूनिया, दर्शन दयाल बजाज, आरसी जुनेजा, हसराज बतरा, प्रवीण चावला, मोहन लाल, सतीश कसेरा, मुकेश अग्रवाल, मानक शाह, सत्यनारायण शर्मा, अशोक गर्ग आदि शामिल थे। आईएसी के अशोक गर्ग ने बताया कि रेल मंत्रालय को एक सप्ताह पूर्व पत्र भेज कर अब तक अबोहर-फाजिल्का रेलगाड़ी न चलने का कारण पूछा गया था और रेलवे स्टेशन पर पीने के शुद्ध जल उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी। रेल मंत्रालय ने सात दिन बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान न देकर अपनी लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना रवैये का संकेत दिया है। इसके विरोध में धरना लगाना पड़ा है। अबोहर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएस श्रीवास्तव से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि धरना लगाए जाने की सूचना उन्होंने अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक को भेज दी है। ------ स्टाफ की कमी आ रही है आडे़ अबोहर-फाजिल्का ट्रैक कंपलीट हो जाने के बावजूद अभी तक गाड़ियों का संचालन न हो पाने की वजह से स्टाफ की कमी बताया जा रहा है। पिछले दिनों फिरोजपुर के डीआरएम ने एक प्रतिनिधिमंडल को बताया था कि स्टाफ की नियुक्ति न होने के कारण गाड़ियों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। ट्रैक कंपलीट होने पर जहां गाड़ियों का संचालन न होने से रेलवे को इस लाइन से अर्निग नहीं हो रही, वहीं ट्रैक से सामान चोरी की घटनाएं भी हो रही हैं। वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि जून माह से इस ट्रैक पर गाड़ियां चलने की प्रबल संभावना है। |