रेलकर्मियों के मिलेगा प्लास्टिक कोटेड मेडिकल कार्ड by RailEnquiry Admin on 12 June, 2018 - 05:38 PM | ||
---|---|---|
![]() | रेलकर्मियों के मिलेगा प्लास्टिक कोटेड मेडिकल कार्ड on 12 June, 2018 - 05:38 PM | |
रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के पेपर वाले मेडिकल कार्ड का कलेवर बदलने का निर्णय किया है। जल्द ही प्लॉस्टिक कोटेड मेडिकल कार्ड जारी किया जाएगा। इस मामले में बोर्ड की ट्रांसफॉर्मेशन सेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें रेलकर्मी का जोन, मेडिकल कार्ड नम्बर, वैलिडिटी, हेल्थ यूनिट, ब्लड ग्रुप, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, फोटो जैसी सभी जानकारी रहेंगी। |