रामपुर में होगा हमसफर का स्टॉपेज by RailEnquiry Admin on 06 July, 2018 - 06:24 PM | ||
---|---|---|
![]() | रामपुर में होगा हमसफर का स्टॉपेज on 06 July, 2018 - 06:24 PM | |
रामपुर में अब सियालदाह से जम्मूतवी के बीच चलने बाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन रामपुर के रेलवे स्टेशन पर रुका करेगी। यह ट्रेन पूर्णतया 16 कोच की वातानुकूलित होगी। यह ट्रेन सियालदाह से चल कर सुबह रामपुर में आएगी और रात को जम्मूतवी को पहुंचेगी। जम्मूवत्ती से शाम को चलकर सुबह रामपुर पहुंचेगी। |