रात को ट्रेनों के परिचालन पर रोक by railgenie on 28 July, 2012 - 03:19 AM | ||
---|---|---|
railgenie | रात को ट्रेनों के परिचालन पर रोक on 28 July, 2012 - 03:19 AM | |
अलीपुरद्वार : असम की हिंसा के बाद भी रेलवे विभाग बंगाल-असम सीमावर्ती इलाकों में ट्रेनों के रात्रि परिचालन का जोखिम नहीं ले रहा है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के एडीआरएम इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि रात को असम जाने वाली ट्रेनों को सीमित रखा जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मेल ट्रेनों को न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार और अन्य स्टेशनों पर डिटेन किया जाएगा। बुधवार की रात को अप त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस ट्रेन को न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन पर रोक दिया गया। रात को ट्रेन के यात्रियों के बीच अलीपुरद्वार कंट्रैक्टर्स एसोसिएशन की ओर से भोजन और पानी का वितरण किया गया। बुधवार की दोपह से सेना की सुरक्षा में असम की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन किया गया। रेल विभाग के सूत्र के अनुसार असम के उपद्रवग्रस्त कोकराझाड़ जिले के विभिन्न रेल सेतुओं पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। ट्रेनों के आगे पाइलट ट्रेन चलेगी। |