रक्सौल - हावड़ा के लिए विशेष गाडी by RailEnquiry Admin on 27 September, 2016 - 09:52 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | रक्सौल - हावड़ा के लिए विशेष गाडी on 27 September, 2016 - 09:52 AM | |
नवरात्री और दिवाली में ट्रेनों में भीड़ हद से ज्यादा बढ़ जाती है जिस वजह से स्थायी चलने वाली ट्रेनों में टिकेट मिल पाना असंभव लगता है| इसका ध्यान रखते हुए रेलवे भी स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर यात्रयों को सहूलियत देने का प्रयास करता है|हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार स्पेशल ट्रेनों की सूची बढ़ रही है खासकर कोलकाता, बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों की| हावड़ा से रकसौल के बीच दो दिन चलेगी जनसाधारण स्पेशल छठ ट्रेन, इसके अलावा कोलकाता से जयनगर होते हुए आसनसोल जाने वाली एक विशेष गाडी चलायी जाएगी|03042 नंबर की 13 सामान्य श्रेणी के डिब्बों के साथ छठ स्पेशल ट्रेन जो रक्सौल से सायं 07:45 पर 4 और 11 नवम्बर को चलेगी, सीतामढ़ी 9:50 रात में पहुंचेगी जबकि इसके दरभंगा पहुँचने का समय रात 11:45 है और हावड़ा पहुचने का अगले दिन दोपहर 12:15 है|यही गाडी हावड़ा से 3 और 10 नवम्बर को रात 10:20 पर वापिस रक्सौल के लिए चलेगी जो समस्तीपुर अगले दिन सुबह 9:55 पर समस्तीपुर, दरभंगा 11 बजे और शाम ४ बजे तक रक्सौल पहुंचेगी| |