यात्री सुविधा में कोताही नहीं by railgenie on 04 August, 2012 - 03:20 AM | ||
---|---|---|
railgenie | यात्री सुविधा में कोताही नहीं on 04 August, 2012 - 03:20 AM | |
समस्तीपुर रेल मंडल के नये प्रबंधक अरुण मल्लिक ने कहा कि मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बंद किए गए एक आरक्षण काउंटर को शुरू करने, दरभंगा-जयनगर रेल खंड पर सवारी गाड़ी का फेरा बढ़ाने सहित अन्य यात्री सुविधा बहाल रखने में कोताही नहीं बरती जाएगी। श्री मल्लिक निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अपने पहले निरीक्षण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आज दरभंगा-जयनगर रेल खंड के स्टेशनों का जायजा ले रहे हैं। जयनगर से गाड़ियों के परिचालन की संख्या बढ़ाने के सवाल पर डीआरएम श्री मल्लिक ने कहा कि गाड़ी बढ़ाने के मामले में कई प्रस्ताव पूर्व में ही भेजे गए हैं। इस पर रेल मंत्रलय को निर्णय लेना है। उन्होंने सवालिए लहजे में कहा कि रेल किराया नहीं बढ़ाए जाने से रेलवे को आय में इजाफा नहीं होने पर गाड़ी बढ़ाने या फिर यात्री सुविधाओं की योजना कैसे लागू की जा सकती है। इस क्रम में मिथिलांचल रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति के संयोजक राजू कुमार राज ने डीआरएम से मिलकर प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने, स्टेशन पर बंद पड़े चापाकल को ठीक करने सहित अन्य यात्री सुविधा बहाल करने की मांग की। डीआरएम के यहां पहली बार पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक उपेन्द्र झा व अन्य कर्मियों द्वारा उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया।उधर, जयनगर में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर क डीआरएम अरुण कुमार मल्लिक ने गुरुवार को जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने रर्निग रूम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्लेटफार्म संख्या 1,2 एवं 3 पर यात्री सुविधा का जायजा लेते हुए तीन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। आरक्षण काउंटर अनारक्षित काउंटर, समेत बाहरी परिसर का मुआयना किया। बाद में पूछताछ कार्यालय का टेलीफोन विगत एक वर्ष से बंद रहने की शिकायत किए जाने पर विफर पड़े एवं शीघ्र टेलीफोन चालू करने का निर्देश दिया। साथ ही प्लेटफार्म सं. तीन एवं चार पर गाड़ी में पानी भरने की व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश दिया। डीआरएम के साथ डीसीआई वरुण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार, स्टेशन अधीक्षक बी.एन. सिंह समेत अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे। |