यात्रियों की नाक पर नहीं बैठेगी मक्खी by railenquiry on 07 August, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | यात्रियों की नाक पर नहीं बैठेगी मक्खी on 07 August, 2012 - 12:00 PM | |
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब जंक्शन पर आपको मक्खी और मच्छर परेशान नहीं करेंगे। इनको नियंत्रित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने कवायद शुरू की है। इसके लिए बकायदा ठेका दिया जा रहा है जिसके बाद मक्खी-मच्छर नजर आए तो उनकी खैर नहीं होगी।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल पिछले दिनों कुंभ कार्यो की समीक्षा के लिए इलाहाबाद आए थे। अधिकारियों के संग बैठक के अलावा जंक्शन का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान उन्हें साफ-सफाई की स्थिति तो ठीक मिली लेकिन कई जगह मक्खी भिनभिनाती मिलीं। इस पर रेलवे अधिकारियों से नाराजगी दर्ज कराते नियंत्रण के लिए जल्द से जल्द उपाय करने को कहा। सीआरबी के निर्देशों के अनुपालन में उत्तर मध्य रेलवे की ओर से कवायद शुरू की गई है। मक्खियों और मच्छरों पर नियंत्रण के लिए ठेका दिया जा रहा है। जिसके तहत जंक्शन से लेकर रेल परिसरों यथा डीएसए ग्राउण्ड स्थित रेलवे आफिसर्स क्लब, सूबेदारगंज स्थित प्रधान कार्यालय, रेलवे कालोनी, कोरल क्लब, डीआरएम कार्यालय के पीछे मनोरंजन सदन, गुड्स शेड, डाग कैनेल सहित संगम क्षेत्र में कुंभ मेले के मद्देनजर बनाए जाने वाले रेलवे मेला क्षेत्र और स्टॉफ कैंप एरिया में एंटी फ्लाई और एंटी मॉसक्यूटो कार्य किया जाएगा। नियंत्रण के लिए स्प्रे के छिड़काव के साथ चौबीस घंटे सफाई कार्य किया जाएगा। गंदगी और मच्छर, मक्खी पाए जाने पर ठेका एजेंसी को जुर्माना भी देना होगा। इन कार्यो पर निगाह रखने को एक सफाई निरीक्षक की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। |