मोरादाबाद मंडल में ट्रेन नहीं चल पाती 100 की मि प्रति घंटे से तेज़ by RailEnquiry Admin on 26 September, 2016 - 05:14 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | मोरादाबाद मंडल में ट्रेन नहीं चल पाती 100 की मि प्रति घंटे से तेज़ on 26 September, 2016 - 05:14 PM | |
एक तरफ टैल्गो के ट्रायल रन के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार रेलवे ने छुई है वहीँ मोरादाबाद मंडल से गुजरने वाली सारी गाड़िया 100 किमी प्रति घंटे से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं| स्टेशन अधीक्षक का कहना है की वर्तमान रेलवे ट्रैक की स्थिति में ट्रेनों को 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ चला पाना नामुमकिन है| मोरादाबाद से होते हुए दिल्ली जाने वाली कई महत्वपूर्ण गाड़ियां गुजरती हैं परंतु ट्रेनों की रफ़्तार चिंता का विषय बनी हुई है| ध्यान देने योग्य बात ये है की दिल्ली से चलकर मोरादाबाद तक ट्रेन फिर भी 110किमि प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से आ जाती है पर मोरादाबाद से लखनऊ के बीच 100 किमी प्रति घंटे भी पार नहीं कर पाती, वहीँ निजामुद्दीन से आगरा के बीच 160 किमि प्रति घंटे तक की रफ़्तार गतिमान एक्सप्रेस पकड़ती है| गति बढ़ाने का लक्ष्य तो रखा गया है किन्तु धीरे धीरे- 2017 तक अभी 110 की मि तक लाने का प्रयास किआ जाएगा और 120 तक लाने में 2019 भी हो सकता है| भारत की सबसे तेज़ ट्रेनों के रूट का चयन करते समय मोरादाबाद मंडल को सोचा भी नहीं गया था| |