मुरी में विजिलेंस इंस्पेक्टर और टीटीई भिड़े by railgenie on 08 December, 2012 - 12:01 PM | ||
---|---|---|
railgenie | मुरी में विजिलेंस इंस्पेक्टर और टीटीई भिड़े on 08 December, 2012 - 12:01 PM | |
इलाहाबाद। जम्मूतवी से टाटा नगर जाने वाली मुरी एक्सप्रेस में शुक्रवार को विजिलेंस इंस्पेक्टर और टीटीई में मारपीट हो गई। आरोप है कि वसूली को लेकर विजिलेंस इंस्पेक्टर ने टीटीई को पीटा। बाद में छीना-झपटी होने पर यात्रियों ने भी टीटीई को बुरी तरह मारा। स्टेशन पहुंचने पर टीटीई बेहोश होकर प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। दोनों पक्षों के जीआरपी थाने में घंटेभर चली पंचायत के बाद भी कोई समझौता नहीं हो सका। बाद में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के बाद विजिलेंस इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव ने जोन के एसडीजीएम से शिकायत की है। बताते हैं कि ट्रेन कानपुर से आगे बढ़ी तो एस-1, एस-2 और एस-3 में तैनात टीटीई विवेक कुमार को एनसीआर के विजिलेंस इंस्पेक्टर (वीआई) आशुतोष श्रीवास्तव ने पकड़ लिया। वीआई ने फेयर बुक छीन ली। साथ ही टीटीई पर आरोप लगाया कि वह यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा है। हालांकि, इसका कोई प्रमाण वह नहीं दिखा सका। टीटीई का आरोप है कि वीआई ने 50 हजार रुपए मांगे। देने के लिए हामी न भरने पर फेयर बुक देने से मना कर दिया। इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई तो वीआई ने टीटीई को पीट दिया। फिर, दोनों मों गुत्थम-गुत्था हो गई। यात्रियों ने भी टीटीई को पीटा। टीटीई का आरोप है कि वीआई ने कोच में मौजूद सेना के जवानों से भी पिटवाया। ट्रेन के जंक्शन पहुंचने के पहले ही कंट्रोल को घटना की सूचना मिल गई। मेमो जारी होने पर जीआरपी और आरपीएफ भी पहुंच गई। जीआरपी के उप निरीक्षक आनंद कुमार के मुताबिक टीटीई प्लेटफार्म पर बेहोशी जैसी हालत में मिला। इसके बाद दोनों को जीआरपी थाने लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एनसीआरएमयू के संयुक्त मंडल मंत्री आरएन सिंह, क्षमा श्रीवास्तव समेत कई लोग पहुंच गए। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पांडे की मौजूदगी में दो घंटे तक चली पंचायत में भी कोई समझौता नहीं हुआ। दूसरी ओर विजिलेंस इंस्पेक्टर ने टीटीई पर यात्रियों से वसूली के आरोप लगाए। कहा, घटना की जानकारी बड़े अफसरों को दे दी है। तहरीर के बाद प्रभारी निरीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। |