मुजफ्फरपुर-रुन्नीसैदपुर, दानापुर-पाटलिपुत्र टर्मिनल, बैरगनिया- छौड़ादानो एवं मधेपुरा- मुरलीगंज रेल ल by nikhilndls on 09 August, 2012 - 09:20 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | मुजफ्फरपुर-रुन्नीसैदपुर, दानापुर-पाटलिपुत्र टर्मिनल, बैरगनिया- छौड़ादानो एवं मधेपुरा- मुरलीगंज रेल ल on 09 August, 2012 - 09:20 AM | |
पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में महाप्रबंधक बीपी खरे की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस दौरान निर्माण विभाग के अधिकारी ने महाप्रबंधक को मुजफ्फरपुर-रुन्नीसैदपुर के बीच नये रेलवे लाइन का कार्य पूरा कर लेने और अगले साल तक मार्ग पर यात्रियों के लिए ट्रेन दौड़ने की योजना से अवगत कराया। इसके साथ ही दानापुर-पाटलिपुत्र टर्मिनल (6 किलोमीटर), बैरगनिया- छौड़ादानो (30 किलोमीटर) एवं मधेपुरा- मुरलीगंज (22 किलोमीटर) के कार्य को भी पूरा कर लिया गया है। बैठक में महाप्रबंधक ने रिक्तियों को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड से नियमित संपर्क कर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने पर बल दिया। स्थानांतरण मामलों के त्वरित निष्पादन, तकनीकी उन्नयन के कारण सरप्लस हुए पदों व कर्मचारियों के सही उपयोग के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार ने महाप्रबंधक को अनधिकृत रूप से जंजीर खींचकर गाड़ी रोकने, नशाखुरानी पर नियंत्रण के लिए अभियान और 13 स्टेशनों पर दो चरणों में इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम स्थापित करने की प्रक्रिया जारी रहने से अवगत कराया। इसमें पटना, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, धनबाद, मुगलसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रक्सौल, दानापुर, डाल्टेनगंज, बरकाकाना, दरभंगा, नरकटियागंज स्टेशन शामिल है। |