मुजफ्फरपुर के लिए अब एप से खरीदें जनरल, मासिक व प्लेटफार्म by RailEnquiry Admin on 11 July, 2018 - 12:40 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | मुजफ्फरपुर के लिए अब एप से खरीदें जनरल, मासिक व प्लेटफार्म on 11 July, 2018 - 12:40 PM | |
यात्रियों को अब यूटीएस काउंटर पर जनरल ठीके व रिफंड के लिए लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी | ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री घर पर ही खुद स्मार्ट फोन से जनरल टिकट बुक और रिफंड कर सकेंगे | साथ ही एमएसटी और प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं | 16 जुलाई से ट्रायल लेने की तैयारी है | हाजीपुर डिवीज़न समस्तीपुर, सोनपुर, दानापुर, धनबाद, मुगलसराय के सभी 717 स्टेशनों के क्षेत्र में सुविधा शुरू हो जाएगी | स्टेशन और रेलवे परिसर में एप पर टिकट नहीं बनेगा | रेल लाइन से 20 मीटर के रेडियस में ही बनेगा टिकट | समस्तीपुर मंडल के एसीएम ने बताया कि स्टेशन परिसर और रेल लाइन के दोनों तरफ 20 मीटर के रेडियस को छोड़कर यात्री स्वयं टिकट बना सकते हैं | इसे रिफंड भी कर सकते हैं | |