मालगाड़ी दो बार बेपटरी, हड़कंप by riteshexpert on 05 August, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | मालगाड़ी दो बार बेपटरी, हड़कंप on 05 August, 2012 - 09:01 PM | |
अंबाला। छावनी रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर नो लूप लाइन पर वीरवार सुबह अचानक मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी हो गया। इसकी वजह से अचानक स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तुरंत रेल अफसरों को दी गई। हैरत की बात यह रही कि विशेषज्ञों की निगरानी में पटरी पर रखे गए डिब्बे को जब इंजन ले जाने लगी तो यह दोबारा पटरी से उतर गया। दोपहर तक इसे पटरी पर दोबारा चढ़ाया गया और रवाना कर दिया गया। लूप लाइन पर दुर्घटना होने की वजह से सवारी गाड़ियां इससे प्रभावित नहीं हुई। अन्य माल गाड़ियों ने दूसरे ट्रैकों से आगे निकाल दिया गया। सुबह छावनी रेलवे स्टेशन से लूप लाइन नंबर नौ से समान से भरी मालगाड़ी गुजर रही थी। अचानक मालगाड़ी का डिब्बा डिरेल हो गया और बेपटरी हो गया। तुरंत रेलवे स्टेशन पर तैनात अफसरों ने सूचना डीआरएम कार्यालय के अफसरों को दी। विशेषज्ञों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शेष ट्रेन को डिरेल हुए डिब्बे से अलग किया गया। उसके बाद इस डिब्बे को पटरी पर लाया गया। पटरी पर लाने के बाद जैसे ही डिब्बे को आगे ले जाया गया, तो डिब्बा फिर से डिरेल हो गया। उसके बाद फिर से विशेषज्ञों ने अन्य कर्मचारियों की मदद से दोबारा डिब्बे को पटरी पर रखवाया और उसे आगे रवाना किया। इस घटना को लेकर डीआरएम अंबाला ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एक टीम गठित की जाएगी, जो बोगी के पटरी से डिरेल होने की जांच करेगी। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार दोपहर एक बजे पूरी तरह से ट्रेक ओके हो गया था। उनके अनुसार चूंकि हादसा लूप लाइन पर हुआ था, इसलिए सवारी गाड़ियों कोई प्रभावित नहीं हुई। |