मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी by railgenie on 01 August, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी on 01 August, 2012 - 12:00 PM | |
सीकेडब्लू साइडिंग से पाथरडीह जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के पांच डब्बे सोमवार की सुबह नौ नंबर साइडिंग के पास पटरी से उतर गए। रेल विभाग से कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। बारिश में पटरी धंसने से यह हादसा हुआ।सुबह लगभग साढ़े छह बजे मालगाड़ी में कोयला लोड हुआ और गाड़ी पाथरडीह के लिये लिये चली। साइडिंग से आगे बढ़ते ही यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे एडीआरएम राजेश मोहन, सीनियर डीएसओ एके बंसल, सीनियर डीएमई सीएनडब्लू विवेक मोहन, एसपी सिंह, पाथरडीह रेल पथ निरीक्षक जे जेड खान ने रेल पटरी का निरीक्षण किया। रेल अधिकारियों ने कहा कि वर्षा होने से नीचे की जमीन धंस गयी है इसी कारण पटरी में लगी फिश प्लेट के टूटने से मालगाड़ी के पांच डब्बे बेपटरी हो गये। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रात तक डब्बे पटरी पर आ जायेंगे। ट्रैक दुरुस्त कर लिया जायेगा। |