मानव रहित रेलवे क्रासिंग लील रही जिंदगियां by RailXpert on 06 August, 2012 - 12:20 AM | ||
---|---|---|
RailXpert | मानव रहित रेलवे क्रासिंग लील रही जिंदगियां on 06 August, 2012 - 12:20 AM | |
फिरोजपुर। पंजाब में बिना गार्ड वाले रेलवे क्रॉसिंगों पर आए दिन होने वाले हादसों में अनेक जानें जा चुकी हैं इसके बावजूद इन गेटों पर फाटक लगाने की कोशिश नहीं की जा रही है। सोमवार को अमृतसर में ट्रेन से स्कूल वैन टकराने की घटना समेत अब तक पंजाब में तकरीबन आठ स्कूल वैनें ट्रेनों की चपेट में आ चुकी हैं। रेलवे का सेफ्टी विभाग मोबाइल फोन पर ऐसे गेटों से गुजरने की जानकारी देने का दावा करता है, जो बिल्कुल झूठ है। पिछले कुछ महीनों से सेफ्टी अधिकारी ने गांव-गांव जाकर लोगों को ऐसे गेटों की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए हैं। सिर्फ वातानुकूलित चैंबरों में बैठ कर कागजों में कार्यक्रम चला रहे हैं।ऐसे गेटों पर पंजाब में पिछले लगभग सात सालों में तकरीबन 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। इन हादसों में आठ स्कूलों की वैनें शामिल हैं। ऐसी घटनाओं में रेल प्रशासन खुद की गलती स्वीकार नहीं करता है, चाहे ट्रेन चालक नियमों की पालना न करे। रेलवे का नियम है कि जितनी जमीन उसने रेल पटरी के लिए ली है उसके भीतर कोई भी प्रवेश न करे। यदि करता है तो खुद जिम्मेदार होगा और उस पर रेलवे एक्ट के अधीन परचा दर्ज होता है। रेलवे के कई सेक्शनों पर बने मानव रहित फाटकों की ऊंचाई व उस पर लगी ईंटें सही तरह से नहीं लगी हैं। कई बार वाहन वहां से गुजरते समय फंस जाते हैं और ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं। 2011 में फिरोजपुर-फाजिल्का सेक्शन पर बने गांव थेहकलंदर के रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर लगी सीमेंट की ईंटों की बुरी हालत थी। जगह-जगह से टूटी थी, जिस कारण यहां पर स्कूली आटो फंसने से ट्रेन से टकरा गया और चार बच्चों की मौत हो गई थी। फिर भी रेलवे अपना कसूर स्वीकार नहीं करती। रेलवे मानव रहित फाटकों के पास कई सावधायिों के बारे बार्ड लगाए हैं, लेकिन वहां से गुजरने वाली ट्रेनों के समय नहीं हैं। इसके अलावा कई बार यहां से मालगाड़ियां गुजरती हैं। कई बार अकेले इंजन गुजरते हैं। ऐसा कोई यंत्र मानव रहित फाटकों पर नहीं लगा जिससे लोगों को संकेत मिल सके की ट्रैक पर रेलगाड़ी आ रही है। पंजाब में 465 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग गेट फिरोजपुर। रेल डिवीजन फिरोजपुर में तकरीबन 1554 मानव सहित व रहित रेलवे क्रॉसिंग फाटक हैं। इनमें से 509 मानव रहित हैं। इनमें से 44 मानव रहित फाटकों को मानव सहित किया गया है। पंजाब में 465 मानव रहित फाटक की संख्या है। |