महिला लिपिक से छीना आरक्षण कार्य by railgenie on 17 October, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
railgenie | महिला लिपिक से छीना आरक्षण कार्य on 17 October, 2012 - 03:01 PM | |
कैंट स्टेशन के आरक्षण केंद्र में एक मीडिया कर्मी से हुए दुर्व्यवहार मामले में रेलवे प्रशासन ने 72 घंटे में सोमवार को महिला लिपिक रिंकी सिंह को आरक्षण कार्य से हटाकर रिकॉर्ड अनुभाग में तैनात कर दिया। शनिवार को वाणिज्य निरीक्षक कक्ष में आरोपी समेत मौके पर मौजूद सभी रेल कर्मियों से पूछताछ की गई थी। इसकी रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई जिसपर महिला लिपिक को दोषी पाया गया।गत शुक्रवार को पूर्वाह्न मुख्य आरक्षण केंद्र में नई दिल्ली का टिकट लेने पहुंचे एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ महिला लिपिक द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। लिखित शिकायत पर लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव ने 24 घंटे में जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया था। पीड़ित का कहना था कि गत दिनों विजीलेंस के अधिकारियों ने जांच के दौरान महिला लिपिक से पूछताछ की थी जिसकी खबर प्रकाशित होने पर वह क्षुब्ध थीं। लिपिक पर कार्रवाई की पुष्टि मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आमोद गुप्ता ने की है। |