मधेपुरा-पूर्णिया खंड को खोले जाने पर चर्चा,किसनपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव पर विमर्श by greatindian on 10 October, 2012 - 04:00 PM | ||
---|---|---|
greatindian | मधेपुरा-पूर्णिया खंड को खोले जाने पर चर्चा,किसनपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव पर विमर्श on 10 October, 2012 - 04:00 PM | |
मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक की अघ्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान किसनपुर स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव तथा दौरा-मधेपुरा-पूर्णिया खंड को खोले जाने पर चर्चा की गई। वहीं मंडल क्षेत्र में रेलगाड़ियों के विलंबन पर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जयनगर स्टेशन पर लगे वाटर हाईड्रेंड में पानी की समूचित व्यवस्था करने को ले अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया गया। इसके अलावा नरकटियागंज स्थित समपार फाटक संख्या 22 ए पर प्राय: जाम की समस्या उत्पन्न होने के कारण प्रभावित होने वाली गाड़ियों को लेकर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। यहां बताना आवश्यक है कि 28 सितंबर को समस्तीपुर -दरभंगा रेल खंड के किसनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय छात्रों ने मिथिलांचल एक्सप्रेस एवं बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया था। इस कारण अप एवं डाउन लाइन की अन्य कई ट्रेनें भी पीछे की स्टेशनों पर खड़ी रही। आंदोलनकारियों छात्रों की मांगों में दानापुर इंटरसिटी एवं जननायक एक्सप्रेस को किसनपुर में ठहराव की मांग थी। इस मौके पर वहां पहुंचे एसीएम जायसवाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। |