मंधना रेल लाइन होगी खत्म by railgenie on 03 September, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | मंधना रेल लाइन होगी खत्म on 03 September, 2012 - 12:00 AM | |
कानपुर, एक प्रतिनिधि : इलाहाबाद इंटरसिटी को रवाना करने के बाद सेंट्रल स्टेशन पर कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि मंधना से पनकी तक नई रेल लाइन बिछाए जाने के बाद मंधना से अनवरगंज तक रेल लाइन स्वत: समाप्त हो जाएगी। शहर से फर्रुखाबाद के एक ही रूट की ट्रेनें दो ट्रैक पर नहीं चलेंगी। श्री जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि महानगर की सबसे बड़ी मुसीबत फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर अनवरगंज से मंधना स्टेशन के बीच पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग हैं। इनके कारण शहर का बड़ा हिस्सा जाम में जकड़ा रहता है। मंधना से पनकी के बीच नई रेलवे लाइन का सर्वे इसी माह पूरा हो जाएगा। अगले रेल बजट में पनकी तक ट्रैक बिछाने के लिए धन आवंटित होने की उम्मीद है। कोयला मंत्री ने कहा कि उन्होंने कानपुर से एक दर्जन नई ट्रेनें चलाने का ख्वाब देखा था। इनमें 9 ट्रेनें चल चुकी हैं। डेढ़ वर्ष के शेष कार्यकाल में बाकी तीन ट्रेनें भी चलेंगी। इनमें सबसे पहले वह अमृतसर की ट्रेन चलवाएंगे। सेंट्रल स्टेशन की सूरत भी तब तक काफी कुछ बदल जाएगी। व्यापारियों और पुलिस में हुई झड़प अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन हटाने की मांग करते हुए सेंट्रल स्टेशन पहुंचे दर्जनों व्यापारियों की पुलिस से भिड़ंत हो गई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, गुमटी नंबर पांच व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों की टीम स्टेशन में घुसने लगी तो जीआरपी ने रोक लिया, तभी कोयला मंत्री आ गए तो उनके पीछे पुलिस वालों से धक्का मुक्की करते हुए व्यापारी मंच तक पहुंच गए। व्यापारी अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन हटाने के लिए मंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन एक दरोगा ने मंच पर चढ़ने से रोक दिया तो व्यापारी भिड़ गए और वहीं बैठकर प्रदर्शन करने लगे। इस पर कोयला मंत्री ने ज्ञापन लिया। प्रदर्शन में कमल त्रिपाठी, नरेश भाटिया, कंवर नयन आहूजा, आकाश यादव, मो. कासिम, जितेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, हरी शंकर गुप्ता आदि शामिल थे। |