बेनतीजा रही एथलीट पिंकी की मेडिकल जांच by greatindian on 20 June, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
greatindian | बेनतीजा रही एथलीट पिंकी की मेडिकल जांच on 20 June, 2012 - 12:00 AM | |
बैरकपुर । पश्चिम बंगाल के बैरकपुर जिले में महिला से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार एथलीट पिंकी प्रमाणिक की मंगलवार को बारासात सदर अस्पताल में हुई मेडिकल जांच बेनतीजा रही। सात सदस्यीय मेडिकल टीम लिंग निर्धारण को लेकर अंत तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई। मेडिकल टीम में गायनोकोलाजिस्ट, मेडिसिन, मनोचिकित्सक, सर्जन, अस्पताल सुपर और सीएमओएच शामिल थे। यूएसजी, अल्ट्रासोनोग्रॉफी समेत पाच तरह का परीक्षण करने के बाद भी लिंग निर्धारण को लेकर टीम निश्चित बिंदु पर नहीं पहुंच पाई। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पिंकी को दमदम जेल से बारासात अस्पताल लाया गया था लगभग तीन घटे तक चले परीक्षण के बाद उसे वापस जेल ले जाया गया। सीएमओएच सुकात शील ने बताया कि जाच के दौरान पिंकी ने पूरा सहयोग किया। पूरे पेट की यूएसजी करने पर कुछ दाग मिले हैं, लेकिन उसके आधार पर सही तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हार्मोन, क्रोमोजोम आदि के परीक्षण के लिए उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाएगा, ताकि लिंग निर्णय के संबंध में निश्चित बिंदुओं पर पहुंचा जा सके। |