बारिश ने रद्द कराई पश्चिम रेलवे की 18 ट्रेन by sushil on 26 September, 2013 - 02:55 PM | ||
---|---|---|
sushil | बारिश ने रद्द कराई पश्चिम रेलवे की 18 ट्रेन on 26 September, 2013 - 02:55 PM | |
पलपल इंडिया ब्यूरो, मुंबई. वडोदरा मंडल के वडोदरा-सूरत खंड में पालेज, नबीपुर, सायन तथा गोथनगाम में बाढ़ तथा भारी जल-जमाव के कारण बुधवार को लम्बी दूरी की कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा, जबकि कुछ गाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया गया. जिसके कारण मुंबई आने वाली ट्रेनें लगभग 5 घंटे देर से पहुंचीं. |