बामनहाट-सिलीगुड़ी डीएमयू को लेकर नाराजगी by puneetmafia on 26 July, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | बामनहाट-सिलीगुड़ी डीएमयू को लेकर नाराजगी on 26 July, 2012 - 09:01 PM | |
दिनहाटा : बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन डीएमयू ट्रेन चालू होने के बाद भले ही कुछ दिनों के लिए खुशी मिली, लेकिन जल्द ही यह रोष में बदल गया। दरअसल बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन डीएमयू में यात्रियों की संख्या कम होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। यात्रियों की शिकायत है कि सीटों की संख्या कम होने पर यात्रियों को ट्रेन में खड़े होकर जाना पड़ता है। आरोप है कि बामनहाट से खुलने के बाद पहले दो-चार स्टेशन पर बैठने की जगह जरूर मिल जाती है लेकिन अधिकतर समय जगह की कमी के कारण यात्रियों को खड़े होकर जाना पड़ता है। डीएमयू ट्रेन बामनहाट से तड़के पांच बजे खुलती है, सिलीगुड़ी पहुंचने में उसे 6 से 7 घंटे का समय लगता है। रेल यात्रियों ने बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन डीएमयू ट्रेन के साथ कूचबिहार-मालदा डीएमयू ट्रेन को दिनहाटा स्टेशन तक चलाने की मांग उठाई है। बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन डीएमयू ट्रेन गत 12 जुलाई से चालू होने के बाद सीटों की संख्या बामनहाट-एनजेपी ट्रेन की तुलना में कम होने से रेल यात्रियों के साथ दिनहाटा उन्नयन नागरिक मंच की ओर से उत्तरपूर्व सीमा रेलवे डीआरएम से रेल यात्रियों की दिक्कत की बात सामने रखी जा रही है। महकमा व्यवसायी समिति ने बामनहाट-एनजेपी ट्रेन में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। समिति के महासचि राना गोस्वामी ने कहा कि बामनहाट-एनजेपी डीएमयू ट्रेन में यात्रियों को छह से सात घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की बात को ध्यान में रखते हुए डीएमयू के साथ बामनहाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस चालू करने के लिए संगठन की ओर से आंदोलन जारी रखने की बात कही है। |