बांद्रा एक्सप्रेस: उद्घाटन रैक पर उठ रहे सवाल by railenquiry on 02 September, 2012 - 09:00 AM | ||
---|---|---|
railenquiry | बांद्रा एक्सप्रेस: उद्घाटन रैक पर उठ रहे सवाल on 02 September, 2012 - 09:00 AM | |
झांसी। झांसी- बांद्रा एक्सप्रेस के उद्घाटन रैक को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, चंडीगढ़ से भेजे गए कंडम रैक को यहां दुल्हन की तरह सजाने में जम कर रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन, सिर्फ एक फेरे के बाद ही इस रैक को वापस लौटा दिया गया। अब इस गाड़ी में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस के रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है।झांसी से बांद्रा टर्मिनस के लिए बीते 27 जुलाई को नई ट्रेन 11103 डाउन झांसी- बांद्रा टर्मिनस का उद्घाटन किया गया था। रेलवे बोर्ड ने नई ट्रेन के उद्घाटन के लिए एक कंडम रैक चंडीगढ़ से झांसी भेज दिया था। उद्घाटन से पूर्व सीएंडडब्लू, एसएनटी, इलेक्ट्रिकल व चंबल सिक्योरिटी सर्विसेज (झांसी में ट्रेनों में साफ- सफाई करने वाली कंपनी) के कर्मचारियों ने दिन रात एक कर इस कंडम रैक को दुल्हन की तरह सजा दिया था। चार दिन में कोचों की पेंटिंग, इलेक्ट्रिक खामियों को दूर करने से लेकर फर्श चमकाने तक का काम युद्धस्तर पर पूरा किया गया था। उस समय उम्मीद थी कि यही रैक झांसी- बांद्रा के मध्य चलता रहेगा, लेकिन इस उद्घाटन रैक को बांद्रा से लौटते ही वापस चंडीगढ़ भेज दिया गया। इन दिनों झांसी से कोलकाता जाने वाले वाली प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को ही बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है। अब यहां इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सिर्फ एक फेरे के लिए उस रैक में लाखों रुपये फूंकने का क्या मतलब था। बेहतर तो यही होता कि जिस रैक का इस्तेमाल अभी हो रहा है, उसे ही और दुरुस्त कर लिया जाता तो यात्रियों की सुविधा बढ़ जाती।मालूम हो कि 11106 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस झांसी से प्रत्येक शुक्रवार को रात 8.40 रवाना होकर कोलकाता जाती है। वापसी में यह ट्रेन नंबर 11105 बनकर सोमवार की सुबह 8.50 बजे लौटती है। इसके बाद यही ट्रेन सोमवार की शाम 4.50 बजे 11103 डाउन झांसी- बांद्रा टर्मिनल बनकर जाती है और बांद्रा से 11104 अप बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बनकर गुरुवार की सुबह 6.10 बजे लौटती है। |