बलिया - गाजीपुर मेमू की शुरुआत करेंगे पीएम; जारी हुई समय सारिणी by RailEnquiry Admin on 14 July, 2018 - 05:58 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | बलिया - गाजीपुर मेमू की शुरुआत करेंगे पीएम; जारी हुई समय सारिणी on 14 July, 2018 - 05:58 PM | |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 14 जुलाई को शुरू होने वाली बनारस - बलिया मेमू ट्रेन से बलिया और गाजीपुर के लोग सुबह यहाँ आएंगे और काम ख़त्म करके शाम को लौट भी सकेंगे | दोनों जिलों के लोग कारोबार के अलावा इलाज के लिए भी बनारस आते हैं | अब तक चल रही पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ होती है | ऐसे में एक और ट्रेन चलने से उन्हें सहूलियत होगी |
ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दिया गया है | 14 जुलाई को उद्घाटन के बाद 15 जुलाई से ट्रेन रेगुलर हो जाएगी | 14 जुलाई की ट्रेन का ट्रेन नंबर 65554 होगा | इसके बाद रेगुलर किये जाने पर बलिया से 63298 नंबर से यह ट्रेन सुबह पौने पांच बजे चलेगी जो वाराणसी 08:20 पर पहुंचेगी | शाम को वाराणसी सिटी स्टेशन से यह ट्रेन 63297 नंबर से 05:40 बजे चलेगी जो बलिया रात 09:20 बजे पहुंच जाएगी | ट्रेन में इंजन समेत नौ रैक होंगे | इन स्टेशनों पर होगा ठहराव - सागरपाली, फेफना, चितबड़ागांव, ताजपुर देहमा, करीमुद्दीन नगर, ढोंढा डीह, युसुफपुर, शाहबाज कुली, गाजीपुर घाट, गाजीपुर सिटी, अकुशपुर, सहेड़ा हाल्ट, नंदगंज, बासुचक हाल्ट, तरांव, सैदपुर, भीतरी, औंडिहार, सिधौना रामपुर हाल्ट, रजवाड़ी, कादीपुर और सारनाथ |