फिर भड़की डीसी रेल लाइन आंदोलन की आग by RailEnquiry Admin on 14 May, 2018 - 11:00 AM | ||
---|---|---|
![]() | फिर भड़की डीसी रेल लाइन आंदोलन की आग on 14 May, 2018 - 11:00 AM | |
डीसी रेल लाइन को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड पर महाधरना के आंदोलनकारियों ने रविवार की शाम थाना चौक पर गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम का पुतला जलाया | साउथ गोविंदपुर साइडिंग के समीप लगी आग को बुझाने की दिशा में क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा कोताही बरतने के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी | आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन की मंशा साफ़ नहीं है | अगर समय रहते प्रबंधन आग बुझाने की दिशा में ठोस पहल नहीं करती है तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी | उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगते हुए कहा कि आखिर किसके आदेश पर आग बुझाने का काम बंद किया गया है | उन्होंने कहा कि गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन को से सीख लेनी चाहिए | |