प्राथमिकता के आधार पर होगा विकास कार्य : डीआरएम 9686828 by greatindian on 23 September, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
greatindian | प्राथमिकता के आधार पर होगा विकास कार्य : डीआरएम 9686828 on 23 September, 2012 - 06:00 PM | |
लोगों का सहयोग आवश्यक है। माल गोदामों पर जेसीबी मशीन से सामान उठाना ठीक है, परंतु रेल ट्रैक पर सामान मशीन से उठाना व ट्रैक से छेड़-छाड़ गलत है। रेलवे की भूमि पर वाहन पार्किंग ठीक है, परंतु पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली गलत है। इस पर स्थानीय पुलिस कार्रवाई करे। रेलवे मध्य विद्यालय की भूमि पर रेलवे का निर्माण कार्य क्यों हो रहा है, इसका निरीक्षण कर बात करेंगे। शिक्षित समाज के निर्माण में रेलवे का योगदान है, यह बड़ी बात है। उक्त बातें शनिवार को डीएआरएम समस्तीपुर अरूण मलिक ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के पूर्व मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरूण गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश कुमार सिंह व अशोक मधुकर ने रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273 व 15274 ट्रेन में पेन्ट्रीकार व शयनयान बोगी बढ़ाने, समपार फाटक संख्या 34 ए व 35 पर ओबरब्रिज बनाने, जिला मुख्यालय मोतिहारी से रक्सौल रेलवे स्टेशन के लिए दो बजे से 5 बजे के बीच एक शट्ल ट्रेन चलाने व रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने के लिए मांग पत्र सौंपा। इधर युवा उद्योगपति महेश अग्रवाल व वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में वार्ड पार्षद बृजकिशोर साह, पुरूषोत्तम कुमार, समाजसेवी रमेश गुप्ता, रामनिवास भारती आदि लोगों ने श्री मलिक को एक आवेदन पत्र दिया, जिसमें रेलवे में हो रहे चारदीवारी निर्माण पर रोक लगाने, स्टेशन रोड को जोड़ने वाले चार सम्पर्क पथों को खुला रखने तथा सड़क रेलवे के दक्षिणी दीवार के पास बनाने की मांग की। श्री मलिक ने बताया कि स्थानीय सांसद डा. जायसवाल ने इस संबंध में दूरभाष पर बताया था। उन्होंने भौतिक सत्यापन करने के बाद कुछ निर्णय लेने की बात कही। इस दौरान समस्तीपुर से आये अधिकारी इन्द्रजीत कुमार, अमित कुमार, एमए हुमायू, केसी शर्मा, कमांडेंट बीके सिंह, स्टेशन अधीक्षक राजकुमार सिन्हा, माल अधीक्षक बीके सिंह, आईओडब्ल्यू महिमा शुक्ला, नरेन्द्र प्रसाद यादव, गुलाब राम, आरपीएफ प्रभारी रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे। इधर वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के आग्रह पर डीआरएम श्री मलिक ने स्टेशन रोड के चार सम्पर्क पथों को खुला रखने का आश्वासन दिया है। |