प्रयाग व रामबाग रेलवे स्टेशन पर अरसे से बंद कैंटीन शीघ्र खोले जाएंगे by Mafia on 10 September, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
Mafia | प्रयाग व रामबाग रेलवे स्टेशन पर अरसे से बंद कैंटीन शीघ्र खोले जाएंगे on 10 September, 2012 - 06:00 PM | |
इलाहाबाद : प्रयाग व रामबाग रेलवे स्टेशन पर अरसे से बंद कैंटीन शीघ्र ही मुसाफिरों को उपलब्ध हो जाएगी। कुंभ के दौरान वेंडिंग स्टॉल भी खोले जाएंगे। रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य टूरिज्म एवं कैटरिंग ने उत्तर व पूवरेत्तर रेलवे के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य टूरिज्म एवं कैटरिंग सत्यप्रकाश ने रविवार को प्रयाग व रामबाग रेलवे स्टेशनों का दौरा किया। पूर्वाह्न् दस बजे वे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सीएस चौहान, कुंभ मेला के लिए रेलवे के समन्वयक मंडल वाणिज्य प्रबंधक इलाहाबाद दुर्गेश दुबे के साथ प्रयाग स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर उन्होंने सफाई के साथ खानपान की स्थिति का जायजा लिया। उत्तर रेलवे के स्थानीय अफसरों ने बताया कि स्टेशन की कैंटीन विगत जनवरी माह से बंद चल रही है। उन्होंने कुंभ के पहले कैंटीन चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर कुछ वेंडिंग स्टॉल भी लगाने के लिए कहा। मेम्बर कैटरिंग पूर्वाह्न् 11 बजे सिटी स्टेशन (रामबाग) पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही अफसरों के साथ बैठक की जिसमें खानपान व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वाराणसी को स्टेशन पर बंद चल रही कैंटीन को शीघ्र खोलने के साथ स्टॉल खोलने के संबंध में भी निर्देश दिए। |