प्रयाग-जंक्शन के बीच फंसी रहीं ट्रेनें by RailXpert on 25 June, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | प्रयाग-जंक्शन के बीच फंसी रहीं ट्रेनें on 25 June, 2012 - 03:00 PM | |
रविवार को जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के कारण रामबाग और प्रयाग रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला रूट तकरीबन घंटे भर बाधित रहा जिससे कई ट्रेनें बीच राह फंसी रहीं। इस दौरान यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।पवन एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11.20 बजे के करीब जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दस से सिटी स्टेशन रामबाग के लिए रवाना की गई। अभी ट्रेन स्टार्टर प्वाइंट पर ही पहुंची थी कि खड़ी हो गई। ट्रेन इंजन में कोई खराबी आ गई थी जिससे वह आगे ही नहीं बढ़ पा रहा था। पहले तो ट्रेन क्रू ने इंजन को सुधारने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में दूसरे इंजन की मांग की गई। इंजन आने के बाद पवन एक्सप्रेस को सिटी स्टेशन की ओर रवाना किया गया तब जाकर रूट सामान्य हो सका। घटना के चलते जंक्शन से लेकर फाफामऊ तक ट्रेन मूवमेंट देर तक ठप रहा। लखनऊ से आ रही 14512 नौचंदी एक्सप्रेस निरंजन आउटर पर खड़ी रही। 14210 लखनऊ इंटरसिटी, 54108 इलाहाबाद-जौनपुर पैसेंजर प्रयाग स्टेशन पर और 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस फाफामऊ स्टेशन पर खड़ी रही जिससे इन ट्रेनों में यात्रा कर रहे मुसाफिरों को मुश्किल हुई। |