पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्द ही आसान हो जाएगा प्लेटफॉर्म पर पहुंचना by RailEnquiry Admin on 05 December, 2017 - 10:59 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्द ही आसान हो जाएगा प्लेटफॉर्म पर पहुंचना on 05 December, 2017 - 10:59 AM | |
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों विशेषकर बुजुर्गों वह बीमार व्यक्तियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में काफी मुश्किल होती है l सीढ़ियों से चढ़कर प्लेटफार्म बदलना उनके लिए आसान नहीं होता लेकिन अब जल्द ही यह परेशानी दूर होने वाली है l इस स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाने की तैयारी है जिस की मंजूरी भी मिल गई है और जल्द काम भी शुरू हो जाएगा l इसके साथ ही नया फुट ओवर ब्रिज बनाने और पुराने को चौड़ा करने की योजना है l पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन दो से ढाई लाख के करीब यात्री पहुंचते हैं जिसके अनुसार यहां यात्री सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं l सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में होती है l इस समय स्टेशन पर सिर्फ प्लेटफार्म नंबर 6 / 7 पर तथा एक और 16 नंबर पर दो एस्केलेटर लगे हुए हैं l पुरानी दिल्ली स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई भी कम है जिसके कारण कई बारी भगदड़ जैसी स्थिति हो जाती है l यह देखते हुए स्टेशन पर कई बारी लिफ्ट लगाने की बात तो हुई परंतु उस पर अब तक अमल नहीं हुआ था l |