पाटलिपुत्र से संपूर्ण क्रांति समेत चार प्रमुख ट्रेने by eabhi200k on 10 August, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | पाटलिपुत्र से संपूर्ण क्रांति समेत चार प्रमुख ट्रेने on 10 August, 2012 - 03:01 PM | |
पटना जंक्शन की भीड़ को कम करने के साथ ही सोनपुर पुल बनने के बाद ट्रेनों के आवागमन को व्यवस्थित रखने के लिए पाटलिपुत्रा स्टेशन का निर्माण किया गया है। दानापुर से पाटलिपुत्रा स्टेशन के बीच की छह किमी रेलवे लाइन का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। रेल प्रबंधन ने संपूर्ण क्रांति समेत चार प्रमुख ट्रेनों को यहीं से चलाने की घोषणा भी कर रखी है। परंतु मुख्य संरक्षा आयुक्त की हरी झंडी का इंतजार है। पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक बीपी खरे ने बुधवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए इस स्टेशन को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक श्री खरे ने मुजफ्फरपुर रुन्नीसैदपुर, बैरगनिया-छोड़ादानो एवं मधेपुरा-मुरलीगंज के बीच भी ट्रेन परिचालन शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने रिक्तियों को भरने, स्थानांतरण मामले का त्वरित निष्पादन व तकनीकी उन्नयन से सरप्लस हुए पदों का सही उपयोग करने का निर्देश दिया। पूर्व मध्य रेल के 13 स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण में राजेन्द्र नगर, पटना जंक्शन, धनबाद, मुगलसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं रक्सौल समेत सात स्टेशनों तथा द्वितीय चरणों में दानापुर, डाल्टेनगंज, बरकाकाना, दरभंगा एवं नरकटियागंज समेत छह स्टेशनों पर इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा। बैठक में अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला, आरके सिंह, संजय कुमार, बीपी गुप्ता आदि उपस्थित थे। दानापुर-पाटलिपुत्र के बीच दौड़ेंगी ट्रेनें |