पटरी से उतरी डीएमयू, कूदने में कई घायल by Mafia on 17 August, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
Mafia | पटरी से उतरी डीएमयू, कूदने में कई घायल on 17 August, 2012 - 09:01 PM | |
पूर्वोतर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर सिधवलिया स्टेशन से आगे बढ़ते ही ड्यूटी सिंगल के पास डीएमयू ट्रेन पटरी से उतर गयी। हालांकि ट्रेन चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक कर एक बड़ा हादसा टाल दिया। हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरते देख उसमें से कूदने के दौरान दर्जनों यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सिधवलिया स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन गुरुवार की दोपहर 12.25 बजे आयी। स्टेशन पर ठहराव के बाद ट्रेन 12.30 बजे आगे बढ़ी ही थी कि ड्यूटी सिंगल पर इंजन का पिछला चक्का पटरी से उतरने लगा और ट्रेन एक तरफ झुकने लगी। देखते ही देखते इंजन के अलावा तीन डब्बे के भी चक्के भी पटरी से उतर गए। इस दौरान ट्रेन के पटरी से उतरते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। जिससे सिवान जिले के पिपरा निवासी जिन्नी देवी सहित कई दर्जन यात्री घायल हो गये। इस बीच चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि लोको एवं इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की कमी के कारण यह घटना हुई है। मौके पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया। लगभग दो घंटे के बाद रेल अधिकारियों एवं रेल पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गयी। इस हादसे के बाद छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों को परिचालन ठप हो गया है। |