पंजाब मेल में सफर करना खतरे से खाली नहीं by irmafia on 19 July, 2012 - 03:19 AM | ||
---|---|---|
irmafia | पंजाब मेल में सफर करना खतरे से खाली नहीं on 19 July, 2012 - 03:19 AM | |
मानसा : मुम्बई से लेकर फिरोजपुर जंक्शन तक चलने वाली पंजाब मेल सफर के लिए खतरे से खाली नहीं। गुन्डे-लुटेरों की तरफ से सरेआम गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों से लूट-खसूट करने के मामले सामने आ रहे हैं। रेलवे विभाग के लिए यात्रियों की सुरक्षा मजाक से ज्यादा ओर कुछ नही रही, क्योंकि हजारों यात्रियों की सुरक्षा के लिए केवल 3 ही पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। प्रैस को जानकारी देते हुए बीते दिनों इस गाड़ी में सफर करने वाले जीवन कुमार, सुरिन्द्र बोबी, मानसा, पवन गर्ग कोटकपूरा ने बताया कि वह 13 जुलाई को दिल्ली से मानसा रहे थे कि जींद जंक्शन से लगभग 10 कि.मी. की दूरी पर गाड़ी सुनसान स्थान पर खड़ी हो गई। तभी गाड़ी में से एक महिला के चिल्लाने की आवाज आई, जिसकी चेन लुटेरों ने बाहरी खिड़की में से खींचने की कोशिश की। इसके बाद 3 व्यक्तियों ने बुजुर्ग महिला की सीट पर खिड़की में से कानों की बालियां छीनने की कोशिश की।गाड़ी में सफर कर रहे व्यक्तियों ने जोर-जोर से चिल्लाकर पुलिस कर्मियों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जब 10 मिनटों बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी उक्त डिब्बे में पहुंचे तो उन्होंने बताया कि गाड़ी बरसौला स्टेशन पर सिगनल न मिलने के कारण खड़ी थी। वे एस 10 डिब्बे में मौजूद थे। उन्हें किसी के भी चिल्लाने की आवाज नहीं आई। उन्होंने बताया कि गुन्डों का गिरोह सुनसान जगह वाले सिगनल को खराब कर देता है तथा गाड़ी खड़ी करके लूट-खसूट शुरू कर देते हैं। जिक्रयोग है कि रेलवे विभाग हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा महकमा माना जाता है। वह सब कुछ जानते हुए यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है। जिसको शब्दों में बयान करना मुश्किल है। उक्त व्यक्ति जो गाड़ी में सफर कर रहे थे उन्होंने कहा कि पंजाब मेल गाड़ी हरियाणा से पंजाब दाखिल होती है तो उसकी सुरक्षा के पुखता इंतजाम किए जाएं। |