नरकटियागंज पैसेंजर पर परीक्षार्थियों का पथराव by RailEnquiry Admin on 16 October, 2017 - 12:32 PM | ||
---|---|---|
![]() | नरकटियागंज पैसेंजर पर परीक्षार्थियों का पथराव on 16 October, 2017 - 12:32 PM | |
बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा देकर लौटने वाले परीक्षार्थियों ने रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जमकर उत्पात मचाया | प्लेटफार्म संख्या छह से खुलने वाली नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों को जबरन उतर दिया | विरोध पर धक्का मुक्की की | सीट नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर ट्रेन पर पथराव करने लगे जिसमे कुछ यात्री चोटिल हो गए | गेट पर खड़े यात्री कूदकर भागने लगे | दरअसल जंक्शन पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगा था जिनकी संख्या के आगे ट्रेन में सीटों की कमी पड़ गयी | इस बीच प्लेटफार्म संख्या तीन पर मोतिहारी रूट से जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस आकर खड़ी हो गयी जिससे परीक्षार्थियों का हुजूम दौड़ पड़ा और सीट पर बैठने के लिए आप धापी मच गयी जिसकारण ट्रेन 50 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही | |