नए रेल मंत्री करेंगे रेलवे का कायापलट by puneetmafia on 01 November, 2012 - 04:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | नए रेल मंत्री करेंगे रेलवे का कायापलट on 01 November, 2012 - 04:00 PM | |
नवनियुक्त रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने रेलवे की कायापलट के लिए एक खाका तैयार किया है जिसे केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में पेश किया जाएगा.कायापलट के खाके में कई बड़ी रेल परियोजनाएं और सुधारों को शामिल किया गया है जिन्हें रेलवे की माली हालत में सुधार के लिए आने वाले दिनों में अमली जामा पहनाया जाएगा.प्रधानमंत्री ने कल समूचे केंद्रीय मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक बुलायी है ताकि साल 2014 के आम चुनावों से पहले बचे दो साल के लिए मंत्रियों की नई टीम के सामने एजेंडा पेश किया जा सके.नकदी के संकट से जूझ रही रेलवे गंभीर दौर से गुजर रही है. इसकी कई परियोजनाओं में धन की कटौती करनी पड़ी है. सूत्रों ने कहा कि बंसल को बिहार के मधेपुरा और मढौरा में स्थापित की जाने वाली लोकोमोटिव कारखाने सरीखी बड़ी परियोजनाएं के अलावा कई दूसरी परियोजनाओं की स्थिति के बारे में बताया गया.रेलवे की वित्तीय स्थिति को देखते हुए इसके सामने कई चुनौतियां हैं. बंसल को आने वाले दिनों में कार्य योजना को दुरुस्त करना होगा. बहरहाल, कल होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी संबोधित करेंगे. |