नए रेलमंत्री से जिले के लोगों को बहुत सी उम्मीदें by Mafia on 06 November, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
Mafia | नए रेलमंत्री से जिले के लोगों को बहुत सी उम्मीदें on 06 November, 2012 - 03:00 PM | |
भिवानी वासियों को नए रेल मंत्री से काफी उम्मीद है। चंडीगढ़ के सासद पवन बंसल द्वारा रेल मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद भिवानीवासियों को कई दशकों से लंबित समस्याओं के समाधान की आस बंध रही है। दैनिक रेल यात्री एवं जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद डालमिया ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर समस्याओं के समाधान व रेल सुविधा बढ़ाने की माग की है। डालमिया ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि भिवानी से कालका के बीच दौड़ने वाली 14795/14796 एकता एक्सप्रेस को स्वतंत्र गाड़ी बनाने की माग की है। वर्तमान में यह गाड़ी पानीपत में हिमालय क्वीन से जुड़कर कालका जाती है और फिर वापसी में भी हिमालय क्वीन से जुड़कर ही पानीपत आकर अलग होती है। इस कारण यात्रियों को सुबह व शाम एक-एक घटा पानीपत स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ता है। यदि हिमालय क्वीन किसी कारण लेट हो जाती है तो यात्रियों का इतजार और भी लंबा हो जाता है। उन्होंने अमृतसर-अजमेर के बीच वाया जाखल-धुरी दौड़ने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को भी दैनिक बनाने की माग की है। वर्तमान में यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन मंगल व वीरवार को अजमेर से अमृतसर जाती है, जबकि सोमवार व शनिवार को अमृतसर से अजमेर जाती है। डालमिया ने अमृतसर से हिसार के बीच दौड़ने वाली यात्री गाड़ी को भी भिवानी तक विस्तार करने की माग की है। उन्होंने रेलमंत्री से अनुरोध किया है कि चंड़ीगढ़ से बाद्रा के बीच दौड़ने वाली एक्सप्रेस गाड़ी को वाया पानीपत-रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, जयपुर के रास्ते सप्ताह में पाच दिन चलाया जाये ताकि इस मार्ग के यात्रियों को भी बंबई तक सीधी रेलगाड़ी मिल सके। उन्होंने लालगढ़ से गुहाटी के बीच चलने वाली अवध-आसाम एक्सप्रेस को भी वाया हिसार, भिवानी चलाने की माग की है ताकि भिवानी वासियों को बीकानेर के लिए सीधी रेल सेवा मिल सकें। भिवानी जंक्शन उत्तर-पश्चिमी रेलवे के बीकानेर रेल मंडल के अधीन आता है लेकिन भिवानी से बीकानेर के लिए एक भी सीधी रेलगाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन मागों के पूरा होने से रेवाड़ी से हिसार के बीच रेलयात्रियों को गुणात्मक सुविधा मिलेगी |