नई रेलवे समय सारिणी में शामिल हो रही तेजै, हमसफ़र और अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें by RailEnquiry Admin on 26 September, 2016 - 10:55 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | नई रेलवे समय सारिणी में शामिल हो रही तेजै, हमसफ़र और अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें on 26 September, 2016 - 10:55 PM | |
1 अक्टूबर को रेलवे की नई समय सारिणी जारी कर दी जाएगी जिसमे करीब 30 नई ट्रेनों को जगह दी गयी है| तीन तेजस और उदय एक्सप्रेस, सात अंत्योदय एक्सप्रेस और 10 हमसफ़र एक्सप्रेस को शामिल किया गया है| तेजस एक्सप्रेस दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी वहीँ गोरखपुर और आनंद विहार के बीच हमसफ़र एक्सप्रेस चलेगी| अंत्योदय एक्सप्रेस हावड़ा और एर्नाकुलम के बीच चलाई जाएगी| इन सभी ट्रेनों का किराया अभी तक के चल रहे किरायों की अपेक्षा ज्यादा होगा | ऊपर दी गयी ट्रेनों के अलावा भी आपको बता दें की मुम्बई-करमेल के बीच तेजस एक्सप्रेस एक सप्ताह में पांच दिन चलेगी, आनंदविहार-गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस तीन, आनंदविहार-लखनऊ एक्सप्रेस छह दिन, दिल्ली चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस छह दिन जबकि बाकी सभी हमसफ़र एक्सप्रेस साप्ताहिक होंगी| इस वर्ष की समय सारिणी को आने में एक महीने का विलम्ब हुआ है पर रेल मंत्रालय का दावा है की इसे यात्रियों की सुविधा के अनुकूल बनाया गया है जिसमे यात्रयों से जुडी कई सूचनाएं होंगी| |